सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में एक बार फिर से हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो चकिया प्रखंड के महुआवा पंचायत का मुखिया के बेटा कृष्ण नंदन सहनी का है. जिसमें वह बार-बालाओं के साथ डांस करते हुए तमंचे से फायरिंग करता नजर आ रहा है.
मुखिया के बेटे का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो एक मांगलिक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें मनोरंजन के लिए महिला डांसरों को बुलाया गया था. जैसे ही डीजे पर गाना “ई ह मोतिहारी जिला, खड़े-खड़े ठोक देला किला” बजा, कृष्ण नंदन सहनी ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली, कारतूस लोड किया और मंच पर ही फायरिंग शुरू कर दी.
मुखिया के बेटे द्वारा हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक पिस्टल में गोली लोड कर खुलेआम फायरिंग कर रहा है. पुलिस जांच में सामने आया कि वीडियो में दिखाई देने वाला युवक पिपरा थाना क्षेत्र के महुआवा पंचायत के मुखिया का पुत्र कृष्ण नंदन सहनी है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले को लेकर पिपरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि, वीडियो वायरल होते ही इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात को दी गई, जिसके निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी कृष्ण नंदन सहनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कानून व्यवस्था और हथियारों के दुरुपयोग को लेकर चिंता जाहिर की थी. पुलिस का कहना है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी पद या परिवार से संबंधित क्यों न हों.
ये भी पढ़ें- सहरसा में सुने घर से 18 लाख की चोरी, 10 लाख कैश और 8 लाख के गहनों पर फेरा हाथ, पत्नी का इलाज कराने पटना गया था पीड़ित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें