आदित्य मिश्र, अमेठी। एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार और परिवहन मंत्री बसों को हाईटेक बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। वहीं अमेठी परिवहन विभाग में मौजूद बसे परिवहन विभाग के उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। आए दिन अमेठी रोडवेज के बसों में धक्का लगाते यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीती रात रोडवेज बस में एक बार फिर यात्रियों के धक्का लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बस के ड्राइवर ने कहा कि सेल्फ खराब होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई।
दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी कस्बे के अंबेडकर तिराहे का है। जहां बीती रात लखनऊ से चलकर रोडवेज बस अमेठी बस स्टॉप आ रही थी। इसी बीच बस स्टॉप से कुछ कदम पहले बस बीच सड़क पर खराब होकर खड़ी हो गई। बस के खराब होते ही बस में मौजूद यात्री और आसपास के लोग बस को धक्का लगाते हुए बस स्टॉप की तरफ ले जाने लगे। इसी बीच रोडवेज की खस्ताहाल बस का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बस के ड्राइवर ने कहा कि, बस लखनऊ गई थी और वहां से आ रही थी लेकिन सेल्फ खराब होने की वजह से बीच सड़क खड़ी हो गई। बस के खराब होने पर समाजवादी पार्टी ने भी निशाना साधा है और अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि, जनता पूरा किराया भी दे और बस में धक्का भी लगाए। यात्रियों को ऐसी सुबिधा दे रहे हैं हमारे परिवहन मंत्री, शर्म करो योगी सरकार।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक