: पटना के मरीन ड्राइव पर बीते सोमवार को उस वक्त हाईवोल्टे ड्रामा देखने को मिला, जब स्कूटी का चालान जमा न करने के बदले स्कूटी को जब्त कर रहे पुलिसकर्मी और एक गर्भवती महिला के बीच जमकर कहासुनी हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मी बार-बार आगे बढ़ाता रहा, जबकि गर्भवती महिला उसके सामने खड़ी होकर चीख-चीखकर रोकने की गुहार लगाती रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्लीज ऐसा मत कीजिए मैं प्रेग्नेंट हूं…

दरअसल पटना मरीन ड्राइव पर पति-पत्नी अपनी स्कूटी रॉन्ग साइड से हाथ में (बिना चालू किए) लेकर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें रोकने आई पुलिस टीम और गर्भवती महिला के बीच कहासुनी हो गई।

महिला बार-बार कहती रही- मैं प्रेग्नेंट हूं, प्लीज ऐसा मत कीजिए, लेकिन पुलिसकर्मी स्कूटी पर बैठकर उसे स्टार्ट कर आगे बढ़ाने लगा। महिला स्कूटी के सामने गिरती-पड़ती लटकी रही और करीब 20 मीटर तक इसी स्थिति में घिसटती चली गई। इस दौरान उसके हाथ-पैर में चोट भी लग गई, जब उसकी तबीयत बिगड़ती दिखाई दी, तब जाकर पुलिसकर्मी ने गाड़ी रोकी।

स्कूटी पर पहले से था 12 हजार का चालान

बता दें कि पूरा विवाद स्कूटी को रॉन्ग साइड से ले जाने को लेकर था। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका और जांच पड़ताल की तो पता चला की स्कूटी पर पहले से ही 12, 000 का चालान है, जो अब तक नहीं जमा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर थाने ले जाने की बात कही। यही से पूरा विवाद शुरू हुआ।

पुलिसकर्मी ने जब स्कूटी को ले जाने लगा तो महिला उसके सामने आ गई और उसे रोकने की कोशिश करने लगी। हालांकि पुलिस ने उसकी एक न सुनी। वहीं, अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग इसे उचित कार्रवाई मान रहे हैं, तो वहीं कई लोग पुलिस कर्मी द्वारा प्रेग्नेंट महिला के साथ किए गए व्यवहार की निंदा भी कर रहे हैं।

ये भी पढे़ं- प्यार के खातिर घर से भाग कर प्रेमी जोड़े ने की शादी, मां-बाप की मर्जी के खिलाफ दोनों ने लिए सात फेरे, जानें पूरा मामला