अमित पांडेय, डोंगरगढ़। कानून व्यवस्था सुधारने की तमाम कोशिशों के बीच डोंगरगढ़ पुलिस की लापरवाही एक बार फिर बेनकाब हो गई है। थाना डोंगरगढ़ में पदस्थ प्रधान आरक्षक राणा प्रसन्न गजभिए और आरक्षक गौरव सेंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रात गस्त के दौरान पुलिस वाहन में सवार नशे में धुत दोनों पुलिसकर्मी युवकों के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही जिले की नई कप्तान (एसपी) अंकिता शर्मा ने बिना देरी के दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है, जिससे पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


डोंगरगढ़ में पिछले कई महीनों से सुस्त पुलिसिंग के कारण अपराध बेलगाम होते रहे हैं। शराब, सट्टा, अवैध कारोबार, चाकूबाजी, गैंगवार, चोरी और लूट की घटनाएं आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। हालांकि जिले की कमान संभालते ही तेजतर्रार SP अंकिता शर्मा ने अपराधियों में खौफ पैदा किया है, जिससे खुले में होने वाले अपराधों में कमी भी आई है, लेकिन निचले स्तर पर ढीली पुलिसिंग अभी भी कानून व्यवस्था की सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।
देखें वायरल वीडियो –
वायरल वीडियो ने साफ कर दिया कि कप्तान की सख्ती के बावजूद पुलिस महकमे के भीतर कुछ लोग अपनी हरकतों से डोंगरगढ़ पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे हैं। अब देखना होगा कि SP की कार्रवाई के बाद विभाग में और कौन-कौन से चेहरे बेनकाब होते हैं।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

