प्रधानमंत्री का पार्टी करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद बवाल हो गया है. विपक्षी नेताओं ने वीडियो को लेकर प्रधानमंत्री को घेरना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं उनसे ड्रग टेस्ट करवाने की भी मांग की जा रही है. हालांकि, प्रधानमंत्री ने ड्रग्स लेने के मामले में सफाई देते हुए कहा है कि पार्टी के दौरान उन्होंने सिर्फ शराब का सेवन किया था.

बता दें कि, सोशल मीडिया फिनलैंड की ग्लैमरस प्रधानमंत्री सना मारिन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह अपनी दोस्तों के साथ शराब के नशे में नाचते हुए और गाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं. इस वीडियो के चलते उन्हें विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. एक नेता ने उन्हें ड्रग टेस्ट कराने की भी मांग की है. 36 वर्षीय मारिन ने ड्रग्स लेने से इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने केवल शराब पी है और दोस्तों के साथ डांस कर रही थीं, इसमें कुछ गलत नहीं है. उन्होंने कहा, इसमें छिपाने के लिए कुछ नहीं है.

वहीं फिनलैंड की पीएम ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, वह जानती थीं कि उन्हें फिल्माया जा रहा है, लेकिन वह इस बात से परेशान थीं कि वीडियो सार्वजनिक हो गया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा, मैंने डांस किया, गाया और ये पूरी तरह से कानूनी है और मैं ऐसी स्थिति में कभी नहीं थी जहां मैंने दूसरों को ड्रग्स का उपयोग करते हुए देखा.