अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा पर खुलेआम संचालित हो रहे संभाग के सबसे बड़े जुए के फड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भारी संख्या में जुआरियों को बेखौफ होकर जुआ खेलते हुए देखा जा रहा है। ऐसा लगता है कि इन्हें न तो पुलिस का कोई डर है और न किसी और चीज का खौफ।

शहडोल के नवागत पुलिस अधीक्षक ने जिले का कार्यभार संभालते ही सख्त निर्देश दिए थे कि जिले में जुआ, सट्टा, कोयला और कबाड़ का कोई भी अवैध संचालन नहीं होना चाहिए। बावजूद इसके बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा पर खुलेआम जुए का संचालन हो रहा है। ऐसा लगता है कि केशवाही पुलिस को जिले के मुखिया के फरमान का कोई असर नहीं पड़ता। जुए का वायरल वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो की लल्लूराम पुष्टि नहीं करता।

Today Weather Report: एमपी के इस जिले की रात रही सबसे सर्द, 6.8 डिग्री पहुंचा पारा, 25 जिलों में गिरा तापमान

बताया जा रहा है कि, जिले के अंतिम छोर पर स्थित बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी व अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र बार्डर पर केशवाही सड्डी के एकांत जगह पर संभाग का सबसे बड़े जुए का एक फंड संचालित है। आरोप है कि यह फड़ कथित तौर पर अतुल, कमलेश, मंजू और रियाज जैसे लोगों के संरक्षण में चल रहा है।

सीमा का फायदा उठाकर चल रहा जुए का खेल

जुआ संचालक शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा का फायदा उठाकर पुलिस की कार्रवाई से बच रहे हैं। जब शहडोल पुलिस दबिश देती है, तो यह फड़ अनूपपुर जिले में शिफ्ट हो जाता है। वहीं जब अनूपपुर पुलिस दबिश देती है, तो इसे फिर से शहडोल जिले में शिफ्ट कर दिया जाता है। जुए के इस फड़ में न केवल शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के जुआरी शामिल होते हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ से भी जुआ खेलने लोग यहां पहुंच रहे हैं। वायरल वीडियो में भारी भीड़ नजर आ रही है, जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी बड़े आयोजन का आयोजन किया गया हो। लेकिन बारीकी से देखने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि यह जुए का फड़ है।

मंत्रालय के डेटा पर साइबर हैकर्स की नजर: अधिकारी-कर्मचारियों के पास आ रहे इंटरनेशनल नंबरों से कॉल, डाटा चोरी की आशंका

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में शहडोल एसपी राम जी श्रीवास्तव का कहना है कि जुए का वायरल वीडियो कब का और कहां का है यह स्पष्ट नहीं हो रहा, रही बात जुए यदि हमारे जिले में हो रहा तो निश्चित तौर प्रिंस पर कार्रवाई होगी, हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m