कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाकों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। इससे नर्मदा, चंबल और बेतवा समेत कई नदियां उफान पर है। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे के निशान को पार कर 967 फीट के स्तर के करीब पहुंच गई है। वहीं शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर ग्राम ग्राम विनेका में लोगों ने जान जोखिम में डालकर मरीज को ट्यूब पर बैठा कर नदी पार कराया। इसके बाद उसे स्वास्थ केंद्र में भर्ती किया। मरीज को ट्यूब पर बैठाकर नदी पार कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बारिश की वजह से जिले के नदी नाले तक उफान पर हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिवपुरी जिले में एक मरीज को ट्यूब के सहारे उफनती नदी को पार कराने और स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराने का वीडियो वायरल हुआ है।
जिला मुख्यालय से 60 से 70 किलोमीटर दूर दार थाना क्षेत्र ग्राम विनेका का बीते कई दिनों से सड़क संपर्क टूटा हुआ है। गांव जाने के दौरान रास्ते में पलको नदी पड़ती है। बाढ़ आने के कारण नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रही है। जानकारी के अनुसार केदार थाना क्षेत्र के विनेका निवासी हरि शंकर पाल अचानक उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। इलाज के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाना था। भिनगा से डंगोरा रोड़ के बीच बहने वाली पलको नदी पुलिया के ऊपर से बह रही थी। हरिशंकर पाल के परिजनों ने उफान मारती नदी को पार कराने के लिए टायर के ट्यूब का सहारा लिया। मरीज की जान को जोखिम में डालने हुए ट्यूब पर बैठा लकर रस्सी की मदद से एक छोर से दूसरे छोर पहुंचाया। इसके बाद मरीज को बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ट्यूब से मरीज को नदी पार कराने का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।
BREAKING: स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से कई बच्चे झुलसे मची चीख-पुकार, घटना के बाद से वैन चालक फरार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक