CG News : गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. मरवाही वनमंडल के गौरेला रेंज में पिछले 6 दिनों से एक बाघिन विचरण कर रही है. जिसकी सुरक्षा अब खतरे में हैं. दरअसल, बाघिन होने की जानकरी के बाद उसकी तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ये लोग किसी भी हद तक जाकर बाघिन को कैमरे में कैद करना चाहते हैं. वहीं कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी ऐलान किया है. 

यह भी पढ़ें : ज्वालेश्वर मंदिर के आस-पास मंडरा रही बाघिन, गाय का शिकार करते हुए वीडियो आया सामने…

एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग कार से बाघिन का पीछा कर रहे है. बाघिन कार के आगे भागते हुए एक आश्रम की बाउंड्रीवॉल पर चढ़कर अपनी जान बचाती है. गौरेला अमरकंटक मार्ग के ज्वालेश्वर मंदिर के आसपास बाघिन पिछले 6 दिनों से घूम रही है. एक अन्य वायरल वीडियो में बाघिन को एक गाय पर हमला करते देखा गया था.

वन प्रेमियों की चिंता और प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी 

मामले में वन विभाग की ओर से अबतक ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर वन प्रेमियों में बड़ी चिंता है. वहीं कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर छुट्टी का ऐलान किया है.