अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य (Shahdol Collector Vandana Vaidya) और आदिवासी महिलाओ के बीच हुए अनोखे बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ आदिवासी महिलाएं अपनी समस्याओं को सुनने के लिए कलेक्टर को अपने गांव ले जाने के लिए देशी अंदाज में बच्चों की तरह जिद कर रही हैं। इस दौरान वहां मौजूद किसी सख्स ने आदिवासी महिलाओं के कलेक्टर से हठ करने के इस पल का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मेडिकल कैम्प का निरीक्षण करने आदिवासी अंचल गांव पहुंची थीं। जहां उनकी एक घाटी के पास उनकी गाड़ी जाकर रुक गई। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ आदिवासी महिलाओं ने अपनी व अपने गांव की समस्याएं बताते हुए कलेक्टर से गांव तक चलने चलने के लिए बच्चो की तरह जिद्द करने लगी। कलेक्टर मना नहीं कर पाईं और फिर तीन किलोमीटर पैदल चल पहाड़ पार कर महिला के साथ उसके गांव पहुंची। जहां लोगों की उनकी समस्याएं जानीं और उन्हें हल करने के निर्देश दिए।
कई गांवों में मेडिकल कैंप का निरीक्षण करने पहुंची थी
शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने जनपद पंचायत सोहागपुर के दूरस्थ एवं पहाड़ी ग्राम तुर्रा दलाम, लखबरिया, धन्नौरी एवं तुर्री का भ्रमण कर लगाए गए मेडिकल कैंप का निरीक्षण करने पहुंची थी। इस दौरान उनकी गाड़ी एक घाट पर जाकर रुक गई। इसी दौरान कुछ आदिवासी महिलाओं ने अपनी व अपने गांव की समस्याएं बताते हुए कलेक्टर से गांव चलने के लिए कहा लेकिन आगे रास्ता नहीं था। गाड़ी नहीं जा सकती थी तो कलेक्टर ने पूछा गांव कितना दूर है। वहां मौजूद आदिवासी बुजुर्ग महिला ने बच्चों की तरह जिद करते हुए कहा कि बाई गांव कितनी भी दूर हो आपको हमारे साथ चलना होगा।
सीएम शिवराज का दिल्ली दौराः आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होंगे शामिल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, 3,257 करोड़ रुपए की लागत के 37 कार्यों के लिए स्वीकृति मांगी
ये घाट तो हम रोज पार करते हैं
उनके इस अनोखे अंदाज से गाँव जाने की बात पर कलेक्टर खुद को मना न कर सकी और महिला पैदल ही पहाड़ कर 3 किलोमीटर पैदल ही कलेक्टर को अपने साथ गांव ले गई। जहां लोगों की उनकी समस्याएं जानीं और उन्हें हल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यहां सड़क नहीं होने के कारण काफी परेशानी होती होगी। इस पर ग्रामीणों ने काह कि ये घाट तो हम रोज पार करते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक