कुंदन कुमार, पटना. बिहार में टीआरई 3 के शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन शिक्षक अभ्यर्थियों को सिर्फ डेडलाइन दिया जा रहा है। कुछ दिन पहले सैकड़ो की संख्या में TRE 3 के यह अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास का घेराव करने पहुंचे थे। घेराव के दौरान मंत्री खुद उनके सामने उपस्थित होकर भरोसा दिया था कि आपकी समस्याओं का निदान जल्द कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

गाड़ी पर लटकी रही महिला

ऐसे में आज बुधवार (9 अप्रैल) को जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान देखा गया कि शिक्षा मंत्री के समक्ष पहुंचे इन अभ्यर्थियों ने पुनः अपनी मांगों को रखा। एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री सुनील सिंह की गाड़ी पर भी लटक गई। यह महिला अपनी समस्या मंत्री सुनील सिंह को बता रही थी, लेकिन मंत्री की गाड़ी बढ़ते ही चली गई। इस दौरान देखा गया कि मंत्री सुनील सिंह को कई लोगों ने अपना ज्ञापन देना चाहा, लेकिन उस ज्ञापन को मंत्री ने लिया तक नहीं।

सप्लीमेंट्री रिजल्ट की कर रहे हैं मांग

TRE 3 शिक्षक अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इनका कहना है कि अगर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होता है तो कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनके अच्छे नंबर हैं उनको नौकरी मिलेगी। अभ्यर्थियों ने कहा है कि, कई अभ्यर्थी हैं जिनका तीन-तीन पदों पर नौकरी हुई है। ऐसे में वह तो एक ही पद पर ज्वाइन करेंगे तो जो दो पद रिक्त पड़े हैं उसे सप्लीमेंट्री रिजल्ट के तरह तहत भरा जाए।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता का हुआ निधन, प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक