रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। एक ओर जहां रेलवे यात्रियों को सुविधाएं देने की बात कहते हुए नहीं थकता, वहीं दूसरी ओर सक्ती रेलवे स्टेशन में यात्रियों को सुविधा देनी तो दूर जो मिल रही है, उससे भी मरम्मत के नाम पर वंचित किया जा रहा है. रेलवे का स्थानीय प्रबंधन इस पर कोई कार्रवाई करने के बजाए अपनी मजबूरी बताते हुए यात्रियों को खतरे में डाल रहा है.

दरअसल, सक्ती रेलवे स्टेशन में फुट ओवरब्रिज का काम चल रहा, जिसके चलते यात्रियों को रेल लाइन क्रास कर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाना पड़ रहा है. कई बार लोग खड़ी मालगाड़ियों के नीचे से होकर गुजरते हैं, जिससे गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. रेल लाइन क्रास कर रहे यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रबंधन ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया है. चाहिए कि फुट ओवरब्रिज का काम इस तरह से किया जाए, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो, लेकिन जनता की समस्या को देखता कौन है.

इस संबंध में सक्ती रेलवे स्टेशन मास्टर एचएस दास ने बताया कि प्लेटफार्म के अंत में आने-जाने की व्यवस्था की गई है, लेकिन एक किलोमीटर लंबे प्लेटफार्म पर चलने की बजाए यात्री शार्टकट अपनाते हुए गाड़ियों के नीचे से होकर गुजर रहे हैं.

देखिए वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZJjDOacvyQI[/embedyt]