नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया कराह रही है, लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया, और तो और लोग अपने परिजनों को इस वायरस की वजह से असमय खोते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों का गुस्सा चीनियों पर फूट रहा है, जिसका नजारा चीनी दूतावास के सामने नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया में ऐसे दर्जनों वीडियो वायरल हो रहे हैं, इनमें से एक आस्ट्रेलिया का है, जिसमें सिडनी शहर में स्थित चीनी दूतावास के सामने एक काउब्वॉय कोड़े फटकारते हुए चीनियों के साथ-साथ चीनी सरकार के खिलाफ भारी-भरकम अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बदला लेने की बात कह रहा है.
केली नाम का यह व्यक्ति चीनी दूतावास के सामने खड़े होकर कह रहा है कि क्या तुम लोग दुनिया को बेवकूफ समझते हो. सब जानते हैं कि तुम लोगों ने यह जानबूझकर फैलाया है. तुम्हारे देश से पचास लाख लोग निकलकर पूरी दुनिया में कोरोना को फैलाया है. हम इसका बदला लेंगे.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस ने किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया है, क्योंकि इस घटना की किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. लेकिन इतना साफ है कि कोरोना की वजह से चीन की पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है.
देखिये वीडियो ….
This gentleman in Sydney, Australia used a unique way to vent out his anger against CCP n its leaders. The Uyghurs have suffered from the CCP’s merciless, inhuman oppressions for 70+ years, but had no an opportunity like this one at all:#SaveUyghurs from #CCPvirus pic.twitter.com/F9NZ4q2gTG
— Erkin Sidick (@ErkinSidick) April 4, 2020