इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पर्यटन जोन में बाघिन और उसके शावक एक बार फिर से स्पॉट हुए हैं। देनवा नदी में नाव से गस्त कर रही रिजर्व के कर्मचारियों को नदी किनारे अठखेलियां करते हुए पूरी टाइगर फैमिली दिखाई दी। जिसका वीडियो उन्होंने शेयर लिया। जो अब वायरल हो रहा है।

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: जिंदगी और मौत के बीच जंग जारी, 8 साल के बच्चे की हालत गंभीर

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में इन दिनों टाइगर फैमिली की अठखेलियां पर्यटकों को खूब लुभा रही है। तीन शावकों के साथ मादा टाइगर पर्यटकों को आसानी से दिख जाती है। इसी कड़ी में कल यानी 6 फरवरी को देनवा नदी में नाव से गस्त कर रहे रिजर्व के कर्मचारियों को नदी किनारे अठखेलियां करते पूरी टाइगर फैमिली दिखाई दी। इस खूबसूरत नजारे को देख कर्मचारियों ने अपने मोबाइल के कमरे में कैद किया।

यह सरासर धोखा है: लाडली बहना योजना में 3000 देने की बात नहीं, राज्यपाल के अभिभाषण पर कमलनाथ बोले- जनता के साथ खुली बेईमानी

कैद हुआ ये नजारा अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में नदी किनारे बाघिन और उसके शावक मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। काफी देर तक इस नजारे को देख कर्मचारी रोमांचित हो उठे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H