चेकिंग के समय संविदा कर्मी लाइनमैन का चालान काटना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. नाराज विद्युत कर्मियों ने थाने को अंधेरे में कर दिया. उन्होंने ज्यादा बकाया बिल होने पर थाने का बिजली कनेक्शन काट दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि थाने के बाहर लगे पोल पर चढ़कर एक विद्युत कर्मी कनेक्शन काट रहा है.

मामला शामली जिले के थाना क्षेत्र के कस्बा थानाभवन का है. एक कर्मी ने थाने का कनेक्शन काटने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. थानाभवन में बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन मेहताब का पुलिस ने चरथावल तिराहे पर बाइक का चालान काट दिया. पुलिस ने लाइनमैन पर 6000 रुपए का जुर्माना लगाया. बदले में लाइनमैन ने बिजली का बिल बकाया होने पर थाना कनेक्शन काट दिया. संविदा कर्मी लाइनमैन का कहना है कि 5000 की तनख्वाह पर 6000 रुपए का चालान काट दिया गया. लाइन चेक करने के बाद वापसी में हेलमेट नहीं पहना था.

इसे भी पढ़ें – Transfer News : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 43 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, देखिए पूरी सूची

ट्रैफिक पुलिस ने रोककर हेलमेट के बारे में पूछताछ की. उसने कहा कि मैं विद्युत लाइन देख कर आ रहा हूं, आगे से मैं हेलमेट का इस्तेमाल करूंगा और नियमों का पालन करूंगा. लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने ये कहते हुए चालान काट दिया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी लूट-खसोट करते हैं और अधिक बिल भेजते हैं. विद्युत कर्मचारी है तो चालान जरूर काटे जाएंगे. जबकि उसके सामने ही कई लोगों को बिना चालान काटे भी छोड़ दिया गया. उसने तन्खवाह का हवाला देते हुए कहा भी कि 6000 के चालान का भुगतान कैसे होगा. लेकिन पुलिस ने कहा कि अगर विद्युत कर्मचारी है तो चालान जरूर काटा जाएगा. विद्युत कर्मचारियों में पुलिस की कार्यप्रणाली से गुस्सा फैल गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक