इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में जमीन की नपाई को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। बहस बाजी से शुरू हुआ ये विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस मारपीट में एक युवक के सिर में काफी चोट भी आई।वहीं मारपीट का ये मामला पुलिस थाने पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इधर विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला जिले के बोरतलाई गांव का है। जहां खेत की जमीन की नपाई के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। रेवेन्यू इंस्पेक्टर और पटवारी के सामने ही दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। जिसमें खेत के मालिक पुरानी इटारसी निवासी अजय पटेल के साथ पांच आरोपी शुभम, अन्नी, ओमकार, भाई जी पटेल और ओमकार के चाचा ने मारपीट करदी।
घटना में अजय के सिर में चोट आई है। जिसके बाद अजय ने पथरौटा पुलिस में शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। उधार दूसरे पक्ष के भाई जी पटेल की शिकायत पर अजय पटेल, आशा पटेल और धीरेंद्र पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हो रहा है। जबकि ये घटना 9 जून की शाम 6 बजे की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक