Jammu & Kashmir Assembly Ruckus Video: जम्मू-कश्मीर विधानसभा (J&K Assembly Session) में आर्टिकल 370 वापसी का प्रस्ताव पास होने के लेकर दूसरे दिन भी जमकर बवाल हुआ। नौबत पक्ष-विपक्ष के विधायकों में हाथापाई तक आ गई। इस दौरान माननीयों का बर्ताव सड़क पर घूमने वाले मवालियों की तरह दिखा। इस दौरान पोस्टर भी फाड़े गए। इसके बाद सदन की कार्रवाई 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह 10:20 बजे एक बार फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन विधायकों के बीच एक बार फिर बवाल हो गया।

डोनाल्ड ट्रंप मेरे अब्बू हैं… पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की के दावे से मची सनसनी, बोलीं- ‘ट्रंप मेरे पिता हैं, उन्होंने मेरी मां से…’

दरअसल जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद ये हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। बैनर को देखकर भाजपा के विधायक भड़क गए और उन्होंने उनके हाथ से उस पोस्टर को छीन लिया। भाजपा विधायकों ने शेख खुर्शीद के हाथ से पोस्टर लेकर उसे फाड़ दिया। इस दौरान हाथापाई होने लगी और जमकर हंगामा हुआ।

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर मणिशंकर अय्यर हुए दुखी, कहा- ‘ऐसे चरित्र का आदमी जो वेश्याओं के साथ…’,- Mani Shankar Aiyar

बीजेपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी के नेता रवींद्र रैना ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 अब इतिहास बन गया है। उमर अब्दुल्ला सरकार पाकिस्तान का हौंसला बढ़ा रही है। 370 ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद और पाकिस्तान की मानसिकता को जन्म दिया। ऐसे में 370 के प्रस्ताव को गैर संवैधानिक तरीके से विधानसभा में लाकर चोरों की तरह छिपकर जल्दबाजी में पेश करना दिखाता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोबारा जम्मू कश्मीर में हालात खराब करना चाहती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपा है।

Mushaal Hussein Mullick: यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने राहुल गांधी से मांगी मदद, जेल में बंद पति को लेकर की ये अपील

जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा और हाथापाई के बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। भाजपा ने सुरक्षा पर आवाज उठाई कि ऐसी चीजों को कैसे अनुमति दी जाती है। मार्शलों ने सदन में हंगामा कर रहे बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर निकाला।

‘जय हो ट्रंप चाचा की…’राजतिलक की करो तैयारी…’, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट- Funny Comments on Donald Trump

पोस्टर देखकर भड़के बीजेपी विधायक

आर्टिकल 370 को हटाने को लेकर सरकार की तरफ से पास बिल से गुस्साई भीड़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी। इसी दौरान लंगेट विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख  सदन में आर्टिकल 370 को हटाने से जुड़ा बैनर दिखाने लगे। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। बैनर दिखाए जाने का बीजेपी नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील  शर्मा ने विरोध किया. हंगामा बढ़ने पर बीच बचाव के लिए मार्शल को आना पड़ा। इसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि खुर्शीद अहमद शेख बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई हैं।

Elon Musk & Donald Trump: अमेरिका में ‘दो लड़कों की जोड़ी’ ने कर दिया कमाल, एलन मस्क पूरे चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ साये की तरह रहे, X के बॉस ने पानी की तरह बहाया पैसा

बता दें कि खुर्शीद अहमद शेख लंगेट विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आर्टिकल 370 और 35ए को फिर से बहाल करने के लिए जम्मू कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीयों का बजा डंका, सात समुंदर पार लहराया जीत का परचम, लिस्ट देखकर आप भी करेंगे गर्व- Indian Origin Candidates Victory List

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H