तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते कुछ समय से सड़क हादसे के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन मामलों में हिट एंड रन के केस ज्यादा देखे जाते हैं। इसी बीच एक बार फिर प्रदेश के मैहर से ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां कार की बोनट में एक नाबालिग लटका हुआ नजर आया। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है जो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला अमरपाटन थाने के मैहर रोड़ का है। जहां एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिसमें नाबालिग घायल हो गया। वहीं कार चालक वहां से भागने लगा। तभी नाबालिग ने उसे रोकने की कोशिश की, तो कार चालक ने नाबालिग को कुचलना चाहा और गाड़ी उसके ऊपर चला दी। ऐसे में नाबालिग कार की बोनट पर आ गया।
वहीं दुर्घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर से अधिक दूर तक कार की बोनट में घायल नाबालिक चिपका रहा। इस दौरान वो चीखता और चिल्लाता रहा। लेकिन किसी ने उसकी पुकार नहीं सुनी। लोग दूर से ही उसे देखते रहे। जिसके बाद सुनसान जगह में जाकर कार सवार ने नाबालिग को उतार कर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी चालक फरार हो गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इधर नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, अमित श्रीवास्तव के नाम से कार रजिस्टर्ड है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक