देश के कई हिस्सों में ताउते तूफान की तबाही से परेशान है. इसी बीच एक एक्ट्रेस डांस करती नजर आ रही है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स अभिनेत्री Deepika Singh की जमकर आलोचना कर रहे है.
महाराष्ट्र से लेकर गुजरात में भारी तबाही मचाई है और घरों को तहस-नहस कर डाला है, पेड़ गिर गए हैं, वहीं दूसरी ओर ऐक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) इस तबाही के मंजर के बीच डांस करती और झूमती दिखीं. इस पर दीपिका सिंह को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.
View this post on Instagram
दीपिका के इस फोटोशूट को लोगों ने ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा- वहां तूफान आ रहा है और आपको फोटोशूट कराने की पड़ी है. बता दें, दीपिका ने 2014 में शादी की थी उनका एक बेटा भी है.
वीडियो शेयर कर दीपिका सिंह ने लिखा है, ‘बोला था जिंदगी तूफान के निकल जाने का इंतजार करने के बारे में नहीं बल्कि बारिश में डांस करना सीखने के बारे में है.’ इस वीडियो को पोस्ट करते ही दीपिका ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. एक यूजर ने दीपिका के लिए लिखा, ‘लोग तूफान में मर रहे हैं और तुम जैसे लोग इसका जश्न मना रहे हो. बड़े ही शर्म की बात है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘प्लीज इस तरह के वीडियो प्रमोट मत करो.’ एक अन्य यूजर का कॉमेंट था, ‘तुम्हारे घर की छत सही सलामत है इसलिए.’
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक