संजय विश्वकर्मा, उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर पर्यटक को रोमांचित कर देने वाला नजारा दिखाई दिया है। यहां बाघिन का शावक पेड़ पर चढ़ कर जंगल का आनंद ले रहा था। सफारी के दौरान पर्यटकों ने शावक के इस अंदाज को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता को लेकर हाईकोर्ट सख्तः मामले में आज फिर होगी सुनवाई

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटक बाघों के दीदार के लिए पहुंचते हैं और कोर और बफर एरिया में जाकर सफारी करते हैं। जहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ वन्य प्राणियों के दीदार भी होते हैं। वहीं सफारी के दौरान पनपथा बफर जोन में पर्यटक को खूबसूरत नजारा दिखा। जहां वे अठखेलियां कर रहे शावक को देख रोमांचित हो उठे। शावक पेड़ पर चढ़ का आनंद ले रहा था। पर्यटकों ने इस नजारे को देख अपने मोबाइल में कैद किया।

गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पति: पत्नी ने की चप्पल से पिटाई, वीडियो आया सामने

मिली जानकारी के अनुसार, शावक की उम्र एक वर्ष से अधिक बताई जा रही है। बाघ, बाघिन, शावक पेड़ पर बहुत कम ही दिखाई देते हैं। बांधवगढ टाइगर रिजर्व का यह वीडियो पर्यटकों को कभी ना भूल पाने वाला पल बन गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H