हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र पालदा के कुम्हार भट्टी का है। यहां चोरों ने एक श्रमिक सहकारी साख संस्था विकास केन्द्र को निशाना बनाते हुए संस्था के अंदर रखी आलमारी का ताला तोड़कर 1 लाख 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। चोरों की संख्या 4 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रोजी मजदूरी करने वाली महिलाएं प्रतिदिन अपनी पाइ-पाइ इकट्ठा कर संस्था में जमा कराती थीं।
चोरी करने वाले आरोपी इतने शातिर हैं कि सीसीटीवी कैमरे में उनकी नजर पड़ते ही उन्होंने उस पर कपड़ा डाल दिया लेकिन तब तक उनकी यह हरकत उसमें कैद हो गई। अब पुलिस चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में लग गई है।
देखिये वीडियो