मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में किसान के खेत में लगभग 10 फीट लंबा अजगर को देखा गया। अजगर को देख आसपास रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी गई है।

मटन की दुकान में कुकर्म: नाबालिग से दुकानदार करता था घिनौनी हरकत, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

दरअसल, जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरपुर में शनिवार की सुबह एक किसान के खेत में करीब 10 फीट लंबा अजगर को देखा गया। अजगर ने जंगली जानवर को दबोच लिया था। जैसे ही ग्रामीणों ने खेत में अजगर देखा तो भगदड़ मच गई। जिसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। अजगर के हमले में सियार की मौत हो गई है।

रतलाम नगर निगम का फैसला: दुकान के बाहर लिखे मालिक का नाम, कांग्रेस बोली- भाजपा बिगाड़ना चाहती है सांप्रदायिक सौहार्द

ग्राम पंचायत सरपंच महेश यादव ने बताया कि ग्याजीतपुरा गांव में किसान महीपत के खेत में करीब 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। अभी तक वन विभाग का अमला मौके पर नहीं पहुंचा। लेकिन बंधा चौकी पुलिस को जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से अजगर के रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा जा है कि, अजगर खेत में जंगली जानवर को निगलने के प्रयास में था। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ गई तो भगदड़ मच गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m