रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन विधायक धनेंद्र साहू ने कोरोना काल में मजूदरों के पलायन से लौटने की जानकारी मांगी. श्रम मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि 6 लाख 37 हजार मजदूर वापस लौटे हैं. इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मंत्री से मजदूरों के पलायन और ठेकेदार की जानकारी लेने के निर्देश दिए.

विधायक धनेंद्र साहू ने सवाल किया कि क्या जिन जिलों से ज़्यादा श्रमिकों का पलायन किया जा रहा है, वहां क्या विशेष कार्यक्रम बनाकर पलायन रोका जा सकता है. इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि प्रयास करेंगे कि काम यहां मिले. स्किल मैपिंग का निर्देश दिया गया है. 1.14 लाख लोगों को काम दिलाया गया है. वहीं इनके आवागमन पर 14 करोड़ 8 लाख 45 हजार खर्च हुए हैं.

श्रम मंत्री डहरिया ने बताया कि कोरोना काल में 181755 मजदूर शासन के साधनों से तो 450668 मजदूर अपने निजी साधन से आये है. अब फिर से मजदूर पलायन कर रहे हैं. इस पर केशव चंद्रा ने की उनके जाने से पहले पंजीयन कराए जाने और उन्हें रोज़गार मुहैया कराए जाने की मांग की. इस पर मंत्री ने कहा स्किल मैपिंग की व्यवस्था सरकार कर रही है. केशव चंद्र ने गांव में पंजीयन की मुनादी कराए जाने की मांग रखी, जिस पर मंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था पहले से है.