रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है. केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ भूपेश सरकार संशोधन विधेयक पेश करेगी. सत्र की कार्यवाही निधन के उल्लेख के साथ शुरू हुई. सदन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, चनेशराम राठिया, लुईस बेक, डॉ.चन्द्रहास साहू, डॉ. राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी, माधव सिंह ध्रुव, शशिप्रभा देवी को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके सम्मान में कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई.

अध्यक्ष चरण दास महंत ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश ने एक प्रखर नेता , प्रशासक , लेखक और समाजसेवक को खो दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, इस सत्र के पहले हमने बहुत से राजनेताओं को खो दिया है. प्रणब मुखर्जी देश के विभिन्न मंत्रालयों में अपनी सेवाएं दी है, उन्होंने महामहिम शब्द के प्रयोग को ना करने की बात कही है.

मुख्यमंत्री ने सभी दिवंगतों से जुडे़ आपने कुछ खास पलों का जिक्र किया और अपनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा इतने सारे जो प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं उनका समाज में योगदान रहा है दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, जेसीसी विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह, अजय चंद्राकर, धनेंद्र साहू, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम, टी एस सिंहदेव, लालजीत राठिया समेत तमाम सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी.