संदीप शर्मा,विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तीन जहरीले सांप निकल गए. सिरोंज में अर्पित जैन अपने गोडाउन में एक साथ 3 जहरीले सांप देखकर सकते में आ गए. जैसे ही उसने अपने गोडाउन का शटर खोला, तीनों सांप फन फैलाए बैठे हुए थे. सावन का महीना चल रहा ऐसे समय में सांप का निकलना शुभ माना जा रहा है.

गोडाउन के मालिक ने घटना की सूचना सांप पकड़ने वाले को दी. जिसके बाद परवेज नाम का व्यक्ति मौके पर पहुंचा. वो भी एक साथ तीनों सांप को देख दंग रह गया. उसने सावधानी पूर्वक तीनों जहरीले सांपों का कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया, उन्हें पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. सर्पमित्र ने सांप पकड़ने के लिए ट्रेनिंग ले रखी है.

अगले 24 घंटे में नर्मदापुरम संभाग में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में भी हो सकती है तेज बारिश

गोडाउन के मालिक अर्पित जैन ने बताया कि लंबे समय से गोडाउन बंद था. अभी कुछ सामान रखने के लिए गोडाउन खोला गया था. जब गोडाउन खोला गया तो उसके अंदर तीन जहरीले सांपों को एक साथ देख कर हम लोगों के होश उड़ गए. सांप वहां से भाग भी नहीं रहे थे. इसलिए सर्पमित्र को सूचना दी गई. जिसके बाद सांपों का रेस्क्यू किया गया.

डबल मर्डर से राजधानी में सनसनी: Ex हसबैंड ने की महिला और उसके पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि बरसात का मौसम आने के साथ ही सांपों की घटना भी सामने आने लगी है. सांप निकलने के कारण लोग घबरा जाते हैं. सांपों के बिलों में पानी भर जाने की वजह से सांप बाहर निकल आते हैं. इसलिए उन्हें मारने की बजाय भगा दिया जाए या रेस्क्यू टीम को बुलाकर रेस्क्यू करवाया जाए. खुद ही से सांपों के साथ छेड़खानी न करें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus