संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत काम करने वाले क्षय रोग विभाग (टीवी विभाग) में विभिन्न मामलों में आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत की गई थी। जिसके बाद राजधानी भोपाल से पांच सदस्यीय विशेषज्ञ डॉक्टर और प्रशासक का एक दल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मुखर्जी नगर पहुंचा। जहां उन्होंने विभिन्न दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू की है।
बताया गया कि, दवा खरीदी, प्रशिक्षण और आईईसी के मामले में आर्थिक अनियमितता की शिकायत की गई थी। इस शिकायत के मामले में पांच सदस्य दल भोपाल से आज विदिशा पहुंचा। जहां उन्होंने मुखर्जी नगर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अपनी जांच पड़ताल शुरू की।
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश तिवारी ने जांच दल के विदिशा आने और उनके द्वारा जांच किए जाने के मामले की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने किस प्रकार की गड़बड़ी हुई इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा। उन्होंने बताया कि, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक