संदीप शर्मा, विदिशा। लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं थमा। विदिशा में हुए मतदान को लेकर आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान पर धन-बल का प्रयोग करने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फर्जी मतदान कराया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी कार्यकार्ताओं समेत सचिव ने भी लोगों को लोगों को बीजेपी में वोट डालने के लिए कहा। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि भाजपा को वोट दीजिए वरना लाड़ली बहना बंद हो जाएगी।  

दिल्ली से महल आएगा राजमाता का पार्थिव शरीर, छत्री परिसर में तैयारियां शुरू, जानिए कैसे होता है शाही परिवार में अंतिम संस्कार

विदिशा संसदीय सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने भाजपा के फर्जी वोटिंग कराने की शिकायत की। लोकसभा के अंतर्गत विदिशा गंजबासौदा खातेगांव बुधनी अन्य विधानसभा में फर्जी मतदान किया गया। कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के भी गंभीर आरोप उन्होंने लगाए। मतदान के दौरान बाहरी व्यक्तियों की क्षेत्र में मौजूदगी की शिकायत की गई है और राज्य निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन आयोग को भी लिखित में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है। 32 साल पहले अटल बिहारी वाजपेई से हुए चुनाव पर उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में जमीन आसमान का अंतर है। चाल चरित्र और चेहरा बदलने के साथ धनबल, बाहुबल और सत्ता का दुरुपयोग किया गया। निर्वाचन आयोग से सार्थक पहल न होने और शिकायतों पर गौर न होने पर न्यायालय जाएंगे। 

Madhavi Raje Scindia का पार्थिव शरीर कल आएगा ग्वालियर, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ये 3 बड़े राजघराने

 कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने आज प्रेस क्लब संघ कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए चुनाव लड़ने, धनबल बाहुबली का इस्तेमाल करने और आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान जहां निर्वाचन आयोग के अनुसार एक पीठासीन अधिकारी सहित कुल चार मतदान कर्मचारी तैनात रहते हैं। लेकिन यहां पर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव और जीआरएस को भी घोषित रूप से मतदान केंद्र के अंदर बिठाया गया था। जो फोन लगा लगाकर लाडली बहन योजना बंद करने की धमकी देकर वोट डालने के लिए बुला रहे थे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव: पीसीसी चीफ ने दिए संकेत, पटवारी ने बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरा, कहा- चुनाव में भाजपा के दावों की निकली हवा

वहीं दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक फर्जी मतदान कराए जाने के गंभीर आरोप भी कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान पर लगाए हैं।उन्होंने कहा कि कई मतदान केंद्रों पर बाहर के व्यक्ति ने फर्जी मतदान किया है। प्रतापभानु शर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग को उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए इस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की है। अगर आयोग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता, तो हम न्यायालय की शरण में तमाम तथ्यों और सबूत के आधार पर जाएंगे। 

Lok Sabha Election 3rd Phase: विदिशा में 33 साल बाद फिर ‘मामा’ VS ‘दादा’ के बीच मुकाबला, शिवराज से हारे थे प्रताप भानु, इस बार किसकी किस्मत का खुलेगा पिटारा ?

 उन्होंने कहा कि 32 साल पहले अटल बिहारी वाजपेई के साथ हुए चुनाव में और आज के चुनाव में जमीन आसमान का अंतर है। उसे वक्त प्रशासन निष्पक्ष होकर चुनाव कराया करता था। धनबल, बाहुबल का इस्तेमाल नहीं होता था। आज की स्थिति में चाल चरित्र और चेहरा भाजपा का बदल चुका है। इस दौरान कई अन्य बिंदुओं पर भी कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H