संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 3 बच्चों की मां को उसके प्रेमी के साथ भागने से रोकना पति को महंगा पड़ गया। नतीजा यह हुआ कि उसकी हत्या कर दी गई। वहीं उसी प्रेमिका की मदद से पुलिस ने आरोपी को फिल्मी स्टाइल में दबोच लिया है।
पत्नी को भागने से रोका तो प्रेमी ने कर दी पति की हत्या
दरअसल, मंगलवार की दोपहर खरीफाटक रोड पर प्रेमी के साथ भाग रही तीन बच्चों की मां को पति ने रोकने की कोशिश की। जिस पर उसके प्रेमी ने चाकू से पति पर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। घायल शख्स को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
महिला की मदद से आरोपी को बुलाया
पुलिस ने महिला से आरोपी को फोन करवाया और उसे बिना कुछ बताए जिला अस्पताल तिराहे पर बुलाया। जैसे ही वह मौके पर पहुंचा, वहां सिविल ड्रेस में खड़ी पुलिस ने उसे फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया।
चाकू बरामद
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जिला अस्पताल में मौजूद मृतक की पत्नी से पुलिस ने आरोपी को यहां बुलाने की बात कही। फोन पर संपर्क हुआ। आरोपी जैसे ही तिराहा पर पहुंचा, आदर्श तिवारी उसके साथी और छुपकर खड़ी हुई पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी के पास चाकू भी बरामद हुआ है।
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पुरनपुरा में रहता था। तीन बच्चों की मां और भोपाल निवासी दीपक के बीच कुछ संबंध थे जो प्रारंभिक रूप से सामने आ रहे हैं। इसकी जांच की जा रही है। इस बात के विवाद को लेकर दीपक ने बबलू पर चाकू से हमला किया था। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की पूछताछ की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें