संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते दिनों जमकर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। ऐसे में विदिशा जिले के सिरोंज (Sironj) में प्रीमियम पिसी गेहूं का रंग फीका पड़ गया। जिस वजह से 4500 से 4900 रुपये क्विंटल बिकने वाला गेहूं 3000 रुपये क्विंटल बिक रहा है। जिससे लेकर किसानों ने नाराजगी जाहिर की और गुरुवार शाम को बड़ी संख्या में किसानों ने फसल नहीं बेची। हताश को ले सभी किसान ट्राली लेकर घर वापस ले गए। जिसके बाद सभी किसान हताश होकर फसल से भरी ट्राली लेकर वापस घर आ गए।
किसानों का कहना है कि बारिश से फसल का रंग तो खराब हुआ है, लेकिन इतना भी नहीं की आधी कीमत में फसल बेची जाए। किसानों का आने जाने का खर्च और समय फालतू चला गया। आगे भी फसल का कितना दाम मिलेगा कहा नहीं सकते। कई किसानों ने यह भी आरोप लगाए कि कल छुट्टी पड़ रही है, तो व्यापारी को लगता है कि फसल बेचना किसान की मजबूरी है, इसलिये भाव कम कर दिये गए हैं।
विदिशा-सीहोर की पिसी गेंहू को मिला जियो टेग
विदिशा और सीहोर जिलों में होने वाली प्रीमियम गेंहू पिसी को हाल ही में जियो टैग मिला है। इस क्षेत्र में होने वाला गेंहू पूरे देश में अलग पहचान रखता है। इसकी सुनहरी चमक के कारण इसका दाम सबसे ज्यादा होता है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से यही सुनहरी चमक खराब हो गई और भाव गिर गया है। गल्ला व्यापारी राजेश जैन ने कहा कि अच्छी किस्म का पिसी गेंहू 4700 से 4800 रुपये क्विंटल बिका है। भाव सिर्फ उस फसल का कम हुआ जिसकी चमक बारिश से फीकी पड़ गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक