संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा रेलवे स्टेशन (Vidisha railway station) से यात्री की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां हेडफोन लगाए एक यात्री प्लेटफार्म में गाना सुन रहा था। ट्रेन ने यात्री को टक्कर मार दी। जिससे यात्री के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसके बाद जीआरपी के जवानों ने यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है।
विदिशा रेलवे स्टेशन में भोपाल निवासी आलोक भोपाल जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान उसने कानों में हेडफोन लगा रखा था। वह ट्रेन का इंतजार करते हुए पटरी और प्लेटफार्म के पास आकर बैठ गया। कानों में लगे हेडफोन के कारण उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई नहीं दी और ना नहीं पीछे से लोागों की आवाज सुनाई दी। तभी ट्रेन के इंजन ने यात्री को प्लेटफार्म पर उछाल दिया। सिर में गंभीर चोट आने के कारण यात्री को जीआरपी के जवानों तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आलोक की किस्मत अच्छी थी कि जान बच गई। फिलहाल अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Read More : उप सरपंच और पति की दबंगई: महिला सरपंच और उसके पति की जूते चप्पलों से की पिटाई, VIDEO वायरल
गनीमत रही कि आसपास खड़े लोगों ने युवक को समय से खींच लिया नहीं तो युवक की जान चली जाती। जिले में लापरवाही के कारण 3 दिनों में अलग-अलग स्टेशनों पर 3 घटनाएं हुई हैं। इससे पहले भी दो बड़ी घटना हो चुकी है। जिसमें दो युवक ट्रेन से कूदते समय घायल हो गए थे। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। साथ ही 70 वर्षीय बुजुर्ग मालगाड़ी के नीचे से निकलते वक्त हादसे का शिकार होने से बच गया था। हालांकि यह वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक