संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक स्कूल के प्राचार्य अपनी पत्नी के साथ ‘के चली गजब की चाल, जुलम कर डारयो, काले ने कर दियो लाल, जुलम कर डारयो’ गाने पर थिरके नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्राचार्य के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें शासकीय राशि का जमकर दुरुपयोग किया गया।

सिरोंज के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में डांस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें प्रभारी प्राचार्य मनोज शर्मा के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वैसे तो रेडक्रॉस व स्काउट गाईड का उपयोग सिर्फ स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर होता है। लेकिन कार्यक्रम का आयोजन 23 दिसंबर को हुआ था और उस दिन कोई शासकीय कार्यक्रम भी नहीं था। यह प्रोग्राम रेड क्रॉस एवं स्काउट गाइड की ओर से आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें: MP Police के सामने झुका ‘पुष्पा’: लग्जरी कार में चंदन की तस्करी करते 4 गिरफ्तार, एक क्विंटल कीमती लकड़ी, कट्टा सहित 7 जिंदा कारतूस बरामद

जानकारी के अनुसार 27 सेकंड के वायरल वीडियो में शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय सिरोंज के प्राचार्य मनोज शर्मा अपनी पत्नी सहित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के समापन पर ‘काले ने कर दियो लाल, जुलम कर डारयो’ गाने पर थिरकते नजर आए। प्राचार्य का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विदिशा शिक्षा विभाग पर तरह-तरह के तंज कसे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर में सरेराह युवक की हत्या: एक के बाद एक चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, मौके पर तोड़ा दम, दिनदहाड़े मर्डर का LIVE वीडियो आया सामने

यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार ठाकुर ने प्राचार्य मनोज शर्मा को हिदायत भी दी है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया होगा तो दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m