संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले में एक युवक मक्खी और चींटी भगाने वाले दवा के संपर्क में आ गया। दम घुटने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के बाहर गन्ना की दुकान लगाने वाला धर्मेंद्र मीणा कल रात मक्खी और चींटी भगाने वाली कीटनाशक लेकर गया था। घर में छिड़काव के दौरान दवा सांस के माध्यम से अंदर चली गई। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

घर से गायब हुआ नाबालिग: पिता ने थाने में की शिकायत, CCTV के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद परिजनों आनन-फानन में धर्मेंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं सिविल लाइन थाना के टीआई शाहबाज खान ने बताया कि तहरीर और पीड़ित के बयानों के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।

कुछ अनदेखी तस्वीर: अंधाधुंध अवैध कटाई से सिमट रहा जंगल, अतिक्रमण की चपेट में सैकड़ों हेक्टेयर वन भूमि, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H