भोपाल. मध्यप्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. खबर ये है कि मध्यप्रदेश के बालाघाट में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन करीब 3 महीने वहां रहने वाली है.

 लल्लूराम डॉट कॉम को ये पुख्ता जानकारी मिली हैं कि विद्या 20 मार्च से 25 मई के बीच वहां रहने वाली है. इसके लिए बालाघाट के एक निजी कॉलोनी में फ्लैट भी बुक कराया गया है. इसके अलावा फिल्म प्रोडक्शन टीम के लिए भी शहर के तीन होटल महीनों के लिए बुक किए जाने की जानकारी मिली है.

क्यों बालाघाट आ रही है विद्या बालन

अब सवाल ये है कि इतने लंबे वक्त के लिए विद्या बालन बालाघाट क्यों आ रही हैं और इतने दिनों तक वे वहां क्या करेगी. तो बता दें कि विद्या अपनी आने वाले फिल्म शेरनी की शूटिंग के लिए बालाघाट आ रही है. इस फिल्म की बात करें तो ये फिल्म भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली है.  इस फिल्म में वह लीड रोल में होंगी.

शेरनी फिल्म को अमित मसुरकर डायरेक्टर करेंगे. विद्या बालन के शेरनी रोल को लेकर कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म में फॉरेस्ट ऑफिसर के रोल में नजर आ सकती हैं. खैर अभी मेकर्स ने इस तरह की खबरों का खुलासा नहीं किया है.

इस पर आधारित है फिल्म शेरनी फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित होगी. साल 2018 में अवनि नाम की शेरनी को सुप्रीम कोर्ट ने मारने का फैसला लिया था. इसका कारण ये था इस शेरनी ने 14 आदमियों को मार डाला था. इस सत्य घटना से ही जुड़ी इस फिल्म की कहानी हो सकती है.

इस सब खबरों के बीच बालाघाट और आस-पास के जिले और राज्यों के लोग काफी उत्साहित है और कई लोगों के बालाघाट पहुंचने की उम्मीद है.