पुरुषोत्तम पात्रा. गरियाबंद. जिले के देवभोग इलाके में आज कुदरत इतना मेहरबान हुआ कि भरी दुपहरी में जमकर बर्फ के गोले बरसने लगे. चिलचिलाती धूप में अचानक बर्फ़बारी होने से लोगों ने राहत की साँस ली. हालाँकि कुछ देर के लिए लोगों का सफ़र जरुर प्रभावित हुआ.

 

देखिये तस्वीरें…

बताया जा रहा है कि यह बर्फ़बारी महज 15 मिनट तक हुई. मगर जमकर हुई बर्फ़बारी ने पूरे वातावरण में खुशनुमा ठंडक घोल दिया. धूप के बीच अचानक बर्फ़बारी देख लोगों ने ख़ुशी-ख़ुशी जमकर सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=UZ7tl6NRL10[/embedyt]