रायपुर. नया रायपुर में बन रहे देश के छठवें म्यूजिकल फाउण्टेन के भव्य नज़ारे को देख मंत्री मूणत मानो बोल उठे कि दिल गार्डन-गार्डन हो गया. बता दें कि मंत्री राजेश मूणत आज रात में नया रायपुर में बन रहे म्यूजिकल फाउण्टेन का निरीक्षण करने निकले थे. म्यूजिकल फाउण्टेन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. मंत्री मूणत ने म्यूजिकल फाउण्टेन के निरीक्षण करने के साथ ही नया रायपुर में निर्माणाधीन हाईराइज बिल्डिंग और संवाद भवन का भी निरीक्षण किया. साथ ही आपको यहाँ बता दें कि नया रायपुर में मंत्रालय के सामने स्थित राजधानी सरोवर में गुजरात के कांकरिया झील की तर्ज पर म्यूजिकल डांसिंग फाउण्टेन मल्टीमीडिया लेजर एवं वीडियो शो का निर्माण किया गया है. यह देश का छठवां म्यूजिकल डांसिंग फाउण्टेन है.
वर्तमान में गुजरात के गांधी नगर स्थित कांकरिया झील के अलावा लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट, कोलकाता के विवेकानंद पार्क, मुर्शीदाबाद के मोतीझील और जमशेदपुर के जुबली पार्क में इस तरह का फाउण्टेन बनाया गया है. देश के अन्य शहरों में स्थापित म्यूजिकल डांसिंग फाउण्टेन की तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद एनआरडीए ने विशेषज्ञों के सहयोग से इसका डिजाइन तैयार किया है. इसमें 360 डिग्री घूमने वाला न्यूनतम 12 मीटर से अधिकतम 35 मीटर ऊंचाई के 105 फाउण्टेन जेट लगाये गए हैं. लगभग 40 से ज्यादा टू-डी और थ्री-डी नोजल भी लगाये गए हैं.
पूरा फाउण्टेन सिस्टम 75 मीटर लंबाई और 35 मीटर चौड़ाई का बना है. इसमें 35 मीटर बाय 11 मीटर का वाटर स्क्रीन और 200 से ज्यादा वाटर इफेक्ट है. फाउण्टेन में आरजीबी लेजर बीम प्रोजेक्टर और अत्याधुनिक वीडियो प्रोजेक्टर एवं साउण्ड सिस्टम के साथ ही 250 से ज्यादा आरजीबी एलईडी लाइट लगाए गए हैं. म्यूजिकल फाउण्टेन पायरोटेक्निक सहित 30-30 मिनट के लेजर और वीडियो शो का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए 400 दर्शक क्षमता की आधुनिकतम दर्शक गैलरी भी बनाई गई है.