बहुचर्चित दयालदास हत्याकांड में 50 लाख की रिश्वत मांगने और 20 लाख वसूलने के मामले में फरीदकोट के आईजी पीके यादव के खिलाफ विजिलेंस जल्द केस दर्ज करने की तैयारी में है।

विजिलेंस जांच में उनके खिलाफ कई पुख्ता सबूत सामने आए हैं। जांच के अनुसार रिश्वत का पूरा खेल आईजी पीके यादव और उनके अधीन अधिकारियों ने मिल कर खेला था।


विजिलेंस की जांच में मोबाइल कॉल्स की डिटेल में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जांच टीम को ऑडियो रिकार्डिंग भी मिली है, जिसे जांच में शामिल किया गया है। इस केस में नामजद मलकीत दास सरकारी गवाह बन गया है।

उसने अपने बयान कोर्ट में दर्ज करवा दिए हैं, जिससे केस की पूरी कहानी सामने आ गई है। जांच में सामने आया है कि पैसों के मामले में मलकीत दास आईजी पीके यादव के पास गया था। डीएसपी ने एक बार फोन पर उसकी बात आईजी से करवाई थी।

यह है पूरा मामला