विजिलेंस टीम ने मथुरा की (जिला पंचायत राज अधिकारी) किरण चौधरी को ग्राम प्रधान से कार्य के बदले 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है. यह गिरफ़्तारी उनके आवास से उस समय की गई जब वे कैश ले रही थीं. महिला SP बबीता सिंह के नेतृत्व मे विजिलेंस की 4 टीम इस ट्रेपिंग के लिए लगाई गई थी. गिरफ़्तारी के बाद टीम ने PCS अफसर किरण को हिरासत में ले लिया है. टीम उन्हें अपने साथ लखनऊ ले गई है.
शिकायर्ता की फरियाद पर मंगलवार को टीम ने अधिकारी (डीपीआरओ) के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित आवास पर दबिश दी. आरोप था कि वे काम के बदले पैसों की मांग करती हैं. लिहाजा टीम ने जाल बिछाया. प्लानिंग के तहत शिकायतकर्ता डीपीआरओ को रिश्वत देने पहुंचा. जैसे ही वह रिश्वत दे रहा था टीम धमक पड़ी और डिपीआरओ किरण चौधरी को रंगहाथों दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें : कंधों पर शव ले जाने वाले VIDEO निकला फर्जी : पुलिस बोली- महाकुंभ से इसका कोई कनेक्शन नहीं, नेपाल का वीडियो शेयर कर फैलाई अफवाह
गायब मिली महत्वपूर्ण फाइल
टीम ने जब तलाशी ली तो अधिकारी के पास से कई सारा नगद मिला. वहीं टीम ने मौके से कई महत्वपूर्ण फाइल भी गायब मिली. जानकारी के मुताबिक पिछले तीन साल से पीसीएस अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर तैनात हैं. सिविल लाइन क्षेत्र राजीव भवन में किरण चौधरी का कार्यालय है. लेकिन डीपीआरओ अपना ज्यादातर ऑफिस का काम अपने निजी आवास पर करती थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें