Vijay Hazare Trophy 2025, Manish Pandey: मनीष पांडे इस वक्त चर्चा में हैं, जिस तरह पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के लिए टीम से बाहर किया गया, ठीक वैसे ही स्टाइलिश बैटर मनीष पांडे को कर्नाटक टीम से बाहर कर दिया गया है. इस फैसले के बाद मनीष पांडे का क्रिकेट करियर खत्म माना जा रहा है.
Vijay Hazare Trophy 2025, Manish Pandey: भारतीय घरेलू क्रिकेट में बैक टू बैट इवेंट हो रहे हैं. हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खत्म हुई, जिसका खिताब मुंबई ने जीता. अब 50 ओवर के बड़े टूर्नामेंट विजय हजारे की बारी है, जिसका आगाज 21 दिसंबर 2024 से होने जा रहा है. इस ट्रॉफी के लिए सभी राज्यों की क्रिकेट टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) ने मनीष पांडे को टीम में शामिल न कर सभी को चौंका दिया है.
क्यों हुई मनीष पांडे की टीम से छुट्टी?
कर्नाटक टीम मैनेजमेंट का मानना है कि अब टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय आ गया है. केएससीए चयन समिति के चेयरमैन जी अभिराम ने कहा, ‘हम अब पुराने खिलाड़ियों से आगे बढ़कर युवाओं को मौका देना चाहते हैं. पिछले प्रदर्शन के आधार पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता. जब हम पिछली बार जीते थे, तब भी कर्नाटक की टीम युवा खिलाड़ियों पर निर्भर थी. हम अब फिर से उसी दिशा में बढ़ रहे हैं.’
खराब फॉर्म बना बड़ी वजह
इसके अलावा मनीष पांडे के खराब फॉर्म को भी इस फैसले की वजह माना जा रहा है. हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पांडे ने 5 मैचों में सिर्फ 117 रन बनाए थे. कर्नाटक की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी और 8 टीमों के ग्रुप में निचले स्थान पर रही थी. इसी के चलते चयनकर्ताओं ने मनीष पांडे को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए ड्रॉप कर दिया है.
रणजी ट्रॉफी में भी मुश्किल में मनीष पांडे
मनीष पांडे के लिए मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होतीं. माना जा रहा है कि विजय हजारे ट्रॉफी के बाद अब रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे दौर में भी कर्नाटक टीम में उनकी वापसी मुश्किल है. कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देना चाहते हैं. इसलिए पांडे का क्रिकेट करियर अब खत्म माना जा रहा है.
मनीष पांडे का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
मनीष पांडे आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए यह कमाल किया ता. वो आईपीएल में केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला है. इसके अलावा वह भारत के लिए भी 29 वनडे और 39 टी20 खेल चुके हैं. इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को मिलाकर वो अब तक 22566 रन बना चुके हैं. उनके नाम कुल 39 शतक भी हैं.
वनडे करियर- 29 मैच, 566 रन, 33.29 औसत, 1 शतक, 2 अर्धशतक
टी20 करियर- 39 मैच, 709 रन, 44.31 औसत, 3 अर्धशतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के लिए कर्नाटक टीम- मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), एस निकिन जोस, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, विशाक विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्याधर पाटिल, किशन बेदारे, अभिलाष शेट्टी , मनोज भंडागे, प्रवीण दुबे, लवनिथ सिसौदिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें