Vijay Mallya & Lalit Modi Party Video: इन दिनों भारत के भगोड़े विजय माल्या और ललित मोदी की एक पार्टी चर्चा का विषय बनी हुई है। भारत से हजारों करोड़ रुपये लेकर भागने वाले ये दोनों भगोड़े लंदन में बैठकर लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। लग्जरी पार्टियां कर रहे हैं। दोनों की ऐसी ही एक लग्जरी पार्टी वीडियो सामने आया है।

भाजपा को मिल सकती है पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेस में हैं ये बड़े 3 नाम, तीनों राजनीति के ‘महारथी’

हाल ही में ललित मोदी और विजय माल्या की लंदन में हुई लग्जरी पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पार्टी में क्रिस गेल जैसे क्रिकेटर भी शामिल हुए थे। साथ ही 300 से ज़्यादा मेहमान शामिल हुए थे। ललित मोदी ने खुद इस पार्टी का वीडियो शेयर किया है। इसमें ललित मोदी और भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या को फ्रैंक सिनात्रा का गाना ‘आई डिड इट माय वे’ गाते हुए दिख रहे हैं।

एक मिनट में तत्काल टिकट: 360 रुपये में बेची जा रही आधार-वेरिफाइट IRCTC यूजर आईडी, Telegram & Whatsapp पर चल रहा रैकेट, इस तरह ऑपरेट हो रहा पूरा सिंडिकेट

क्रिस गेल ने शेयर की पार्टी की तस्वीर

आरसीबी के पूर्व स्टार क्रिस गेल ने भी सोशल मीडिया पर विजय माल्या और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। गेल ने माल्या और ललित मोदी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “हम इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। एक शानदार शाम के लिए धन्यवाद।

अहमदाबाद एअर इंडिया प्लेन क्रैश; मुआवजे को लेकर मृतकों के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, Air India की आई सफाई

भारत ने माल्या को किया था भगोड़ा घोषित

बता दें कि विजय माल्या को भारत ने साल 2019 में भगोड़ा घोषित किया था। उस आरोप है कि उसने कथित तौर पर 9000 करोड़ रुपये का लोन डिफॉल्ट किया है। हालांकि इन आरोपों पर माल्या ने पहली बार अपनी चुप्पी हाल ही में एक पॉडकास्ट में तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि बैंकों की तरफ से उनसे लगभग 14 हजार करोड़ रुपये वसूल लिया गया है। माल्या साल 2016 में यूके चला गया था, तब से वो वहीं रह रहा है।

पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, प्रधानमंत्री कमला परसाद ने साड़ी पहनकर स्वागत किया, Modi बोले- आपने अपनी मिट्टी छोड़ी, लेकिन संस्कार नहीं छोड़े, देखें वीडियो और इमेज

ललित मोदी पर लगे हैं ये आरोप

ललित मोदी पर सैकड़ों करोड़ रुपये के हेरफेर का आरोप है। पूरा मामला साल 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल से जुड़ा हुआ है। उस दौरान ईडी ने ललित मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने आईपीएल को शिफ्ट करने के लिए पैसों का लेनदेन किया है। जिसको लेकर ईडी ने ललित पर 10.65 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. साथ ही उनके ऊपर फेमा के उल्लंघन के आरोप भी लगे थे।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m