कवर्धा. भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा का अपने चुनाव प्रचार के दौरान बैठक में गुस्सा होकर माइक फेंकना और किसान पर भड़कने वाला वीडियो वायरल क्या हुआ, इसे रोजाना हजारों लोग देख रहे हैं. इस घटना को भाजपा प्रत्याशी के लिए नुकसान पहुंचाने वाला माना जा रहा है. इसे लेकर किसान कांग्रेस ने विजय शर्मा के आचरण की कड़ी निन्दा की है.
किसान कांग्रेस के कबीरधाम जिला अध्यक्ष विजय वैष्णव ने कहा है कि, प्रकृति के संघात से खेलकर अपनी आजीविका चलाने वाले धरतीपुत्र का अपमान माफ करने योग्य नहीं है. भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने आयोजित बैठक में किसानों द्वारा लगातार रासायनिक उर्वरक की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर सवाल करने पर संबोधन को छोड़कर किसान के ऊपर उत्तेजित होकर तेज आवाज में किसान को घुड़काया गया. उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने मिलकर किसान के आवाज को दबाया.
वहीं आक्रोशित किसानों ने भाजपा प्रत्याशी के विरोध मे तुरंत अपनी प्रतिक्रियास्वरूप कहा कि, अभी तो पावर में नहीं हो तो इतना गुस्सा, पावर में आओगे तो कितना ? ये कहकर तुरंत विरोध जताया.
दोगुना हो चुके हैं उर्वरक के दाम
किसान कांग्रेस ने कहा है कि, वर्ष 2020 से लगातार उर्वरक के दाम में वृद्धि हो रही है. यूरिया, डीएपी, पोटाश, सिंगल सुपर फास्फेट सभी के दाम बहुत अधिक बढ़ गए हैं. 850 रुपए का पोटाश 2000 में मिलता है. इस पर किसान को अपना पक्ष रखने से अपमानित करने वाले भाजपा प्रत्याशी के प्रति जबरदस्त आक्रोश है. भाजपा के प्रत्याशी से किसान हर मंच मे खाद की कीमत पर सवाल करेंगे.
कर्जमाफी पर हुए झूठे साबित
किसान कांग्रेस का कहना है कि, दो लाख रुपए तक कर्जमाफी की घोषणा विजय शर्मा ने कर दी थी. भाजपा के घोषणापत्र मे कर्ज माफी का वादा नहीं है. चुनाव प्रचार के दौरान विजय शर्मा लगातार इसी तरह झूठी घोषणाएं करते रहे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें