कुंदन कुमार / पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी को जोकर और जंगली जानवर तक कह डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को खुला छोड़ना ठीक नहीं है क्योंकि इनकी हरकतें न केवल राजनीतिक मर्यादाओं को तोड़ती हैं बल्कि लोकतंत्र के लिए भी खतरा बन चुकी हैं।
विजय सिन्हा ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के प्रति की गई टिप्पणी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी माता जी का अपमान करते हैं, वे सिर्फ एक बेटे की भावनाओं को नहीं ठेस पहुंचा रहे, बल्कि भारत की सनातन संस्कृति का भी अपमान कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
राहुल गांधी नौटंकीबाज
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए हाइड्रोजन बम वाले बयान पर भी विजय सिन्हा ने तंज कसा और कहा राहुल गांधी नौटंकीबाज हैं। उन्होंने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है। इस तरह की मानसिकता वाले लोग लोकतंत्र के डाकू की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार और जंगलराज इनके डीएनए में
उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि,
ये लोग सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं। भ्रष्टाचार और जंगलराज इनके डीएनए में है।
जब एक पत्रकार ने नीतीश कुमार के एक अधिकारी के यहां छापेमारी में करोड़ों की बरामदगी से जुड़ा सवाल पूछा, तो उपमुख्यमंत्री ने कहा अगर आपको जानकारी है तो बताइए, कौन सा अधिकारी है?
विजय सिन्हा के इस तीखे बयान से बिहार की राजनीति में नया सियासी तूफान खड़ा हो सकता है। राहुल गांधी पर किया गया यह हमला निश्चित ही आने वाले दिनों में और बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें