कांसाबेल. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यहां एक विशाल सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने पत्थरगड़ी को जवाब देते हुए कहा कि जशपुर विकासगड़ी है, क्योकि विकास सबको गले लगाता है, हमें इसे और मजबूत करना है. इससे पहले अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर में जो परिवर्तन दिख रहा है, यहां के कलेक्टर ने कौशल उन्नयन में इस जिले को प्रदेश में नंबर वन बनाया है. इस कामयाबी से मेरा सीना भी चौड़ा हो जाता है. जेईई, 10वीं, 12वीं में जशपुर के बच्चों का प्रदर्शन कमाल का है. जशपुर की इच्छा शक्ति प्रबल है. फिर उन्होंने कहा कि वे इस मौके पर दिलीप सिंह जूदेव को याद करता हूं. जैसा उन्होंने सोचा था आज वैसा ही बन रहा है जशपुर. हमारी बहनें विकास की ओर बढ़ रही हैं. अद्भूत विकास का रास्ता खुला है. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को रिक्शा बैठाने का साहस है जशपुर की बेटियों में है. राहुल गांधी से कहा का कि विकास खोजना है तो जशपुर देख लीजिए . उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी से ज्यादा विकसित है हमारा जशपुर. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि उज्ज्वला योजना का लाभ सबसे ज्यादा जशपुर में मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छूटे हुए लोगों को भी मिलेगा.आने वाले समय में हर घर में बिजली लगाकर देंगे कोई घर अंधेरे में नहीं रहेगा.

कांग्रेस विकास खोजते रह जाएगी हम हर घर में उजाला ला देंगे. कांग्रेस के काल में गरीब और गरीब हो रहे थे, लोग कनकी कुटकी खाते थे भूख से मर जाते थे. फिर उन्होंने पूछा कांग्रेस ने कभी 1 रुपए किलो चावल और नमक की योजना चलाई थी. फिर उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को कांसबेल आने का न्योता देते हुए कहा कि यहां आकर विकास देख लें. मुख्यमंत्री ने स्मार्ट कार्ड योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने आम जनता को इलाज के लिए योजना बनाई, क्या कांग्रेस ने कभी इलाज के लिए 1 रुपए दिया. साथ ही आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अब देश के लिए इतनी बड़ी योजना लाई है, जिससे लोगों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की राशि मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने मुझे मौका दिया इसलिए आप धन्यवाद के पात्र हैं. मैं विकास यात्रा पर नकिला हूं मैं 1700 करोड़ का बोनस बांटने निकला हूं इसलिए कांग्रेस दुखी है. और जब कांग्रेसियों के खाते में ये बोनस की राशि जाएगी तो सबसे पहले उसे निकाल कर खर्च करेंगे. कांग्रेस विरोध भी करेगी और बोनस की रकम पर मौज भी उड़ाएगी.