जगदलपुर. विकास यात्रा के दौरान  आज  जगदलपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में  मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह  कांग्रेस पर जमकर बरसे .मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस द्वारा विकास की खोज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के मित्रों को मैं कहता हूं- मोर संग चलव रे, मोर संग चलव गा. जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि विकास यात्रा तो सरकारी आयोजन है तो इसमें भाजपा के नेता क्यो शामिल हुए ​है. जिस पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि विकास यात्रा के कार्यक्रम में हम जो कार्ड देते हैं. उसमें कांग्रेस के मित्रों को भी आमंत्रण देते हैं,नहीं आते है तो मैं क्या करूं.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दूसरे दिन आज सुकमा, बस्तर, नारायणपुर और कोण्डागांव जायेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान तीन आमसभाओं और दो स्वागत सभाओं को भी संबोधित करेंगे. इसके पहले उन्हें ने जगदलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए शनिवार को विकास यात्रा से जुड़े अनुभव को साझा किया साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

विकास फूल की खुशबू की तरह है, जिसे महसूस किया जा सकता है : रमन सिंह

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि विकास फूल की खुशबू की तरह है, जिसे महसूस किया जा सकता है. देश का कोई आदिवासी इलाका छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके की तुलना में खड़ा होकर दिखा दे,मैं दावे से कहता हूं हमसे बेहतर कोई नहीं है. ये विकास है.यह कल्पनाओं पर नहीं होता. देश का कोई भी ट्राइबल जिला मेरे ट्रायबल जिले की तुलना में खड़ा होकर दिखा दे.

विकास के क्रम को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं : रमन सिंह

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि विकास के क्रम को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. विकास यात्रा में जनता का सहयोग मिला है. 30 हजार करोड़ रुपये के भूमिपूजन और लोकार्पण की ही ये यात्रा नही है, बल्कि ये जनता का आशीर्वाद लेने का तीर्थ है. पहले दिन ही करीब 1 लाख लोगों से मिलने का अवसर मिला. चौथी बार सरकार बनाने की भूमिका तय हुई. पहला चरण जशपुर में खत्म होगा. पहले चरण में 65 विधानसभा में जाने का मौका मिलेगा. 50 लाख परिवारों को स्काई योजना के तहत मोबाइल फोन का वितरण होगा. हर सभाओं में किसानों को बोनस का वितरण किया जाएगा. 1700 करोड़ का बोनस दिया जाएगा. 750 करोड़ रुपये तेंदूपत्ता बोनस दिया जाएगा. आबादी पट्टा का वितरण किया जाएगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में 1425 सोलर पम्प दिया गया. यहां 39 हजार लोगों को वन अधिकार पट्टा दिया गया. आयुष्मान योजना का अभूतपूर्व स्वागत लोग कर रहे है. इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज किया जा सकेगा. बस्तर की बड़ी आबादी इस योजना के दायरे में आएगी.

राहुल गांधी दिन में भी सपने देखते हैं.

जब डॉ रमन सिंह से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा खुद को पीएम बनाने के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दिन में भी सपने देखते हैं.

मैं नगरनार स्टील प्लांट को एक मॉडल के तौर पर पेश करना चाहता हूं.

जगदलपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान 2अल्ट्रा मेगा प्लांट शुरू करने के सवाल पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि मैं नगरनार स्टील प्लांट को एक मॉडल के तौर पर पेश करना चाहता हूं. नगरनार का स्टील प्लांट एक नए भिलाई की तरह है, जिसका जन्म हो चुका है. ये पूरे बस्तर के सपना था, जो अब साकार हो गया है. जल्द ही उत्पादन शुरू हो जाएगा.

आज तीन आमसभाओं और दो स्वागत सभाओं को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दूसरे रविवार को सुकमा, बस्तर, नारायणपुर और कोण्डागांव का भ्रमण करेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान तीन आमसभाओं और दो स्वागत सभाओं को संबोधित करेंगे. डॉ. सिंह बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे सुकमा जिले के ग्राम गादीरास पहुंचेंगे और वहां आमसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे बस्तर जिले के ग्राम बस्तर में स्वागत सभा में शामिल होने के बाद तीन बजे ग्राम भानपुरी पहुंचेंगे और वहां आमसभा को संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह शाम 4.30 बजे कोण्डागांव जिले के ग्राम दहीकोंगा (विकासखण्ड-कोण्डागांव) और शाम 5.25 बजे बनियागांव में स्वागत सभा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शाम 6.15 बजे कोण्डागांव पहुंचेंगे और वहां रोड शो के बाद रात्रि 07 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे. डॉ. सिंह रात्रि विश्राम कोण्डागांव में करेंगे.