जगदलपुर.  विकास यात्रा में निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह आज देर शाम जगदलपुर पहुंचे. यहां आम जनता और स्थानीय बीजेपी नेताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रोड शो भी किया जिसे लेकर जनता में  खासा उत्साह था और उन्होंने भी उनके रोड शो में हिस्सा लिया और जमकर आतिशबाजी की. इसके बाद मुख्यमंत्री आम सभा को संबोधित कर रहे हैं . इस दौरान सीएम ने कहा 2000 से 2003 तक प्रदेश में भय का था वातावरण था,पलायन, बेरोजगारी, गरीबी अपने चरम पर थी,2003 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद विकास कार्य शुरू हुआ,2003, 2008, 2013 में प्रदेश की जनता ने समर्थन दिया .

 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा राहुल गांधी अमेठी में जगदलपुर जैसा विकास कर के दिखाएं,जिस कांग्रेस ने कभी विकास किया ही नहीं उन्हें कैसे विकास दिखाई देगा , बस्तर के विकास के बराबर भी कांग्रेस ने 60 साल में विकास नहीं किया,अमेठी की तुलना में सुकमा जैसे जिलों में हुए ज्यादा विकास  कार्य हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान 7 सौ करोड़ रुपए का धान बोनस बांटा और 400 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकारप्ण और शिलन्यास भी किया. सीएम ने अपने संबोधन में कहा आवासीय पट्टा वितरण का लाभ सभी वर्ग को मिल रहा है.  बीते 15 सालों में विकास के हज़ारों कार्य हुए हैं. आप सब का उत्साह बताता है कि चौथी बार भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी.