दंतेवाड़ा। आज से सरकार के विकास यात्रा की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर आज दंतेवाड़ा के प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विकास रथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर भाजपा के संगठन मंत्री पवन साय, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, रामप्रताप सिंह, किरण देव, बस्तर सांसद दिनेश कश्यप समेत कई नेता रहे मौजूद रहे.

गौरतलब है कि आज से विकास यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, संगठन मंत्री पवन साय, केदार कश्यप, दिनेश कश्यप, रामप्रताप सिंह समेत भाजपा के तमाम नेता-मंत्री और जनता शामिल होगी. आज दंतेवाड़ा से विकास रथ निकाला जाएगा. 15 वर्षों में क्षेत्र के विकास को दिखाने के लिए पुरानी-नई तस्वीरों के होर्डिंग्स भी जिले भर में लगाए गए हैं. विकास रथ जिस पथ से होकर गुजरेगा, उसे जबरदस्त तरीके से तैयार किया गया है. सभी ब्रेकर भी रास्ते से हटा दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ये है रमन का हाईटेक रथ, विकास यात्रा के लिए तैयार, पिछले चुनाव में इस रथ ने ही दिलाई थी बड़ी जीत

विकास रथ की खूबियां

मुख्यमंत्री का विकास रथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. ये बुलेट फ्रूफ है. इसमें सीसीटीवी कैमरा, देश-विदेश की खबरों से रूबरू होने एलईडी टीवी, पैंट्री से लेकर लिफ्ट तक है. इसमें सवार होकर सीएम राज्य में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस ने विकास को हमेशा नकारा, विकास यात्रा का विरोध छत्तीसगढ़ की जनता का विरोध- डॉ. रमन सिंह

पुणे की कंपनी डीसी ने विकास रथ को अत्याधुनिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद बस को हाईटेक बनाया गया. रमन सरकार की योजनाओं को दर्शाती इस विकास रथ में थ्री पोस्टर के जरिए संदेश दिया गया है, सबका साथ-सबका विकास. बीजेपी इस ध्येय वाक्य के बूते ही अपनी सरकार चलाती है.

विकास रथ में बैठने के बाद चारों ओर का नजारा भीतर से देखा जा सकेगा. इसके लिए रथ की चारों दिशाओं में अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. इसमें कैप्चर होने वाला लाइव फुटेज रथ के भीतर लगे मानिटर में देखा जा सकेगा. बस में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के अलावा छह अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था है. सीएम के लिए अलग से विंडो सीट रखा गया है, जिससे वह विंडों के जरिए बाहर का नजारा देख सकें. हाइजनिक बाॅथरूम के साथ-साथ रथ में छोटी पेंट्री दी गई है. जहां खाने-पीने के तमाम इंतजेमात किए जाएंगे.

देखिए विकास रथ की पूजा की तस्वीरें