बॉलीवुड को हॉरर फिल्में देकर फेमस हुए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की मां वर्षा भट्ट का शनिवार 6 सितंबर को निधन हो गया है. उन्होंने 85 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस लिया है. हाल ही में अब प्रोड्यूसर ने अपनी मां के निधन पर अब चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी मां पिछले कुछ महीनों से दर्द में थीं. अब वह बेहतर जगह पर चली गई हैं.

विक्रम भट्ट ने मां को लेकर लिखी भावुक पोस्ट
बता दें कि विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- “मेरी माँ वर्षा भट्ट का 6 सितंबर 2025 की सुबह निधन हो गया. पिछले कुछ महीनों से वह दर्द में थीं और मुझे यकीन है कि अब वह बेहतर जगह पर हैं. दुःख चक्रीय होता है. शुरुआत में यह इतना लगातार होता है कि ऐसा लगता है जैसे कोई अंतहीन सिसकी आपके सीने में अटकी हुई है – जो आपको अपनी गिरफ्त से छुड़ाने को तैयार नहीं है और फिर धीरे-धीरे सिसकी में एक विराम आता है – एक पल की राहत, जब ज़िंदगी की थकान हावी हो जाती है, और फिर पहले से भी ज़्यादा जोरदार होकर लौट आती है. मुझे पता है, दुःख और थकान के बीच का समय बढ़ता जाएगा, और जैसा कि कहते हैं – समय सारे जख्म भर देता है – लेकिन मेरे लिए वह समय अभी नहीं आया है. मुझे आश्चर्य है कि क्या वह कभी आएगा भी.”
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने आगे लिखा- “उन सभी को मेरा आभार जिन्होंने मेरे साथ दर्द साझा किया. और यहां उसके लिए मेरी प्रार्थना है क्योंकि उसे स्रोत के साथ एक जगह मिल गई है. त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बंधुश्च सखा त्वमेव। त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देव॥ यदि आपको यह पोस्ट मौका मिले तो. उसके लिए प्रार्थना अवश्य करें क्योंकि यह उसकी प्रार्थना सभा है. ॐ शांति.”
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
विक्रम भट्ट का वर्कफ्रंट
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने अपने करियर में ‘मदहोश’, ‘गुनहगार’, ‘बंबई का बाबू’ और आमिर खान स्टारर फिल्म ‘गुलाम’ जैसी फिल्में बनाई है. वहीं, साल 2002 में बतौर निर्देशक विक्रम भट्ट ने हॉरर जॉनर की पहली फिल्म ‘राज’ बनाई. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. जिसके बाद उन्होंने ‘फियर’, ‘1920’, ‘शापित’, ‘हॉन्टेड थ्रीडी’, ‘राज थ्रीडी’, ‘क्रिएचर थ्रीडी’, ‘राज रीबूट’, ‘1921’, ‘गोस्ट’, ‘जुदा होगी भी’ जैसी हॉरर फिल्में बनाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक