दिल्ली. सीबीआई ने रोटोमैक घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. चार दिन की पूछताछ के बाद सीबीआई ने दिल्ली में रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया है. 3,695 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट मामले में सीबीआई ने विक्रम और राहुल से आज भी पूछताछ की.

सीबीआइ ने पहले दो दिन विक्रम कोठारी और राहुल से पूछताछ के साथ-साथ उनके घर और रोटोमैक कंपनी के कानपुर व अन्‍य स्‍थानों पर छापेमारी कर जरूरी जानकारी जुटाई. बुधवार को दोनों से जांच एजेंसी ने लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की. वहीं इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने इनसे जुड़ी चार अचल संपत्तियों को जब्त किया. इनमें तीन कानपुर और एक अहमदाबाद में स्थित है.

विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल को हिरासत में लेकर सीबीआई के साथ ईडी की टीमें मंगलवार को दिल्ली आ गई थीं. इनके साथ सीबीआई कई अहम दस्तावेज भी लेकर आई थी. बैंकों से 3,695 करोड रुपए का लोन लेने वाले विक्रम कोठारी व राहुल कोठारी को सीबीआई और ईडी के संयुक्त जांच दल ने पड़ताल के बाद हिरासत में ले लिया.