टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है. कई लोगों को तो ये बात हजम नहीं हो रही है. वहीं, अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने रिटायरमेंट के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है.
बता दें कि विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने एक मीडिया हाउस के साथ बात करते हुए अपने रिटायरमेंट के ऐलान पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि वो ‘रिटायरमेंट’ नहीं है, बल्कि सिर्फ एक ब्रेक ले रहे हैं. विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने बताया कि लोग उनकी पोस्ट को लेकर कन्फ्यूज हो गए हैं. उन्होंने ये भी साफ किया कि वे एक्टिंग नहीं छोड़ रहे हैं, बस एक ब्रेक ले रहे हैं. विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने कहा, ‘मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं, बस थक चुका हूं. मुझे एक लंबे ब्रेक की जरूरत है. घर की याद आ रही है और हेल्थ भी ठीक नहीं है. लोगों ने मेरी पोस्ट को गलत समझ लिया’. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
‘रिटायरमेंट’ नहीं बेक्र ले रहे विक्रांत
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने हाल ही में जो बयान दिया, उससे ये साफ किया कि वे केवल एक छोटा ब्रेक ले रहे हैं, फिल्मों को छोड़ने का कोई इरादा नहीं बनाया है. दरअसल, इस साल फरवरी में वे पिता बने थे और शायद अब वे अपने बेटे और पत्नी के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. उन्हें कई फिल्मों और सीरीज के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन वे फिलहाल थका हुआ महसूस कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने काम से थोड़ा आराम लेने का फैसला किया है. वहीं, उनके इस बयान के सामने आने के बाद उनके फैंस राहत की सांस ले रहे हैं और इस बात से खुश भी हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
विक्रांत ने किया था ब्रेक का पोस्ट
बता दें कि सोमवार को विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘नमस्ते, मैं आप सभी का आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद करता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे ये समझ में आ रहा है कि अब घर वापस जाने का समय आ गया है. एक पति, पिता, बेटे और एक्टर के तौर पर भी. 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न हो. आखिरी दो फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से धन्यवाद, हर चीज़ के लिए और जो कुछ भी बीच में हुआ, उसके लिए. हमेशा के लिए आभारी रहूंगा’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक