कटनी ढीमरखेड़ा। मध्य प्रदेश के जबलपुर के पास कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में जनपद सभागार में बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने समीक्षा बैठक ली। जहां सभी विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी। वहीं गांव में गलियां खोद देने के मामले में पीएचई की लापरवाही पर विधायक ने ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

जनपद क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और रोजगार सहायकों को बैठक में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत खमरिया बागरी सरपंच अनिल बागरी ने पीएचई विभाग की लापरवाही के कारण गांव की गलियों की खुदाई करने को लेकर सरपंचों को सुबह से गालियां सुनने को मिल रही हैं।

शिवराज के गढ़ में मोहन: विक्रमादित्‍य सैनिक स्‍कूल का भूमिपूजन, पूर्व CM ने मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहा

विधायक ने दिए निर्देश
आरोप लगाते हुए ठीर्री ग्राम पंचायत सरपंच छवि गौतम के द्वारा पीएचई ठेकेदार के द्वारा अभद्र भाषा में बातचीत करने के साथ लापरवाही के आरोप भी बैठक में रखे गए। वहीं सरपंचों के आरोप पर पीएचई विभाग के अधिकारी जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद विधायक ने बैठक में ही लापरवाही मामले में ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

पीडब्ल्यूडी और वन विकास निगम के अनुउपस्थित विभाग को नोटिस जारी करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए है। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अन्य समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। जिस पर विधायक ने विभाग के अधिकारियों को समस्या निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह राजपूत, डॉक्टर प्रशांत राय, एसडीएम विंकी सिंहमारे, जनपद सीईओ यजुर्वेद कोरी, तहसीलदार अजय मिश्रा, रेंजर अजय मिश्रा, बीएमओ डॉक्टर बी के प्रसाद, परियोजना अधिकारी आरती यादव, पीएचई एसडीओ विकल्प पटेल जे ई वीरेंद्र उईके आदि उपस्थित रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H