उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में आबादी से बाहर मुख्य मार्ग पर स्थित इंटरलॉकिंग फैक्ट्री में ग्रामीण वीरेंद्र की हत्या कर दी गई। इससे पूर्व फैक्ट्री में सोये हुए अधेड़ ग्रामीण के साथ हुई मारपीट के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद घायल को घर ले आया गया। तबियत बिगड़ने पर घायल को फिर डॉक्टरों के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए FIR की पुलिस से मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: जनता दर्शन : CM योगी बोले- छत और इलाज से कोई नहीं रहेगा वंचित, अधिकारी न सुनें तो बेझिझक मुझे बताएं समस्याएं

दरअसल मामला मुजफ्फरनगर जिले के थाना भोपा क्षेत्र के गाँव बहुपुरा का है. जहां 65 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह अपने 85 वर्षीय पिता भोपाल के साथ गांव से बाहर इंटरलॉकिंग टाइल्स फैक्टरी में सोया हुआ था. इसी इंटरलॉकिंग टाइल्स फैक्टरी के परिसर में आटा चक्की भी है। वीरेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की गई। शोर की आवाज़ सुनकर पड़ोसी उधर दौड़े तो आरोपी फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें: इस बात को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी ने युवक को पटका, फिर दांतों से काट दिया प्राइवेट पार्ट

पुलिस ने वीरेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में तहरीर आने के बाद तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी। मृतक वीरेंद्र का पुत्र अमित कुमार हत्या के आरोप में जेल में बन्द है।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने घोसी में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- BJP घबराई हुई है, पुलिस को आगे कर रही है…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक