चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। जिले में मनरेगा का भुगतान पिछले 6 माह से नहीं मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की है. निकुम और खुरसूल गांव के ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं. दीपावली का त्यैहार होने पर भी ग्रामीणों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है.

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों बाद दीवाली का त्यौहार हैं ऐसे में अगर हमारा भुगतान नहीं मिला तो हमारे सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार हमने प्रशासन से शिकायत है लेकिन अभी तक  हमारे भुगतान के निराकरण का कोई हल नही निकल पाया है.पंचायत जाने पर वहां के अधिकारी बैंक भेजते है और बैंक वाले कहते है कि आधार नंबर में समस्या है जिसके वजह से पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है.

वहीं जनपद व जिला पंचायत के अधिकारी ने हर बार की तरह इस बार भी आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.

जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन ने बताया कि  बैंक, पंचायत और जिला प्रशासन की लापरवाही का खमियाजा भुगतने ग्रामीण मजबूर है. वही नजदीक में त्यौहार होने व भुगतान नहीं हो पाने के कारण अब उनके घर दीवाली फीकी पड़ सकती है.